बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने उनके संग खूबसूरत फोटो शेयर की है। साथ ही इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। उनका कहना है कि आज वो जो कुछ भी हैं, इसके पीछे मां की मेहनत है और बिना शर्त प्यार करने के लिए उन्होंने अपनी मां को धन्यवाद भी कहा है।
शिल्पा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी मां को चूमते दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कोई ऊपर मुझसे खुश था, इसलिए उसने मुझे आपको दिया, मुझे सबसे अच्छा इंसान बनाने के लिए, जो मैं हो सकती थी, मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए, लेकिन हर गलती पर फटकार लगाने के लिए भी, मेरे लिए प्रार्थना करने और मेरे पंखों को उड़ाने देने के लिए हवा बनने के लिए.. मैं बस यही कहना चाहती हूं कि मैं वास्तव में आपकी आभारी हूं मां। मेरी दुनिया को जन्मदिन की बधाई.. मेरी सब कुछ.. लव यू।'
बर्थडे स्पेशल: 'बिग ब्रदर' शो जीतने से 'यूपी बिहार लूटने' तक, ऐसा रहा शिल्पा शेट्टी का दिलचस्प सफर
कुछ दिनों पहले ही शिल्पा ने अपना जन्मदिन घर पर ही मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर केक कटिंग की फोटो शेयर की है, जिसमें उनके पति राज कुंद्रा, बेटा वियान और बेटी समिशा नज़र आ रहे हैं। इसी साल 15 फरवरी को सरोगेसी के जरिए शिल्पा की बेटी का जन्म हुआ है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। वो दो फिल्मों में नज़र आएंगी। पहली मूवी है निकम्मा, जिसकी उन्होंने लॉकडाउन से पहले शूटिंग की थी। इसके अलावा वो हंगामा 2 में भी दिखाई देंगी।
गौरतलब है कि शिल्पा भले ही फिल्मों से दूर थीं, लेकिन वो टीवी पर जरूर दिखाई देती थीं। उन्होंने कई रिएलिटी शो जज किए हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2NbMw35

0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.