इरफान खान के बेटे बाबिल ने शेयर की अनदेखी फोटो, लिखा- उन्हें बारिश की अजीब समझ थी, जिसे मैं बयां नहीं कर सकता...

इरफान खान के बेटे बाबिल ने शेयर की एक्टर की अनदेखी फोटो Image Source : INSTAGRAM: @BABIL.I.K

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक इरफान खान दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनके बेटे बाबिल अक्सर उनकी याद में पुरानी फोटोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में बाबिल ने एक्टर की एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट की है और इमोशनल नोट लिखा है।

इस तस्वीर में इरफान खान ऊंट के सामने बैठे नज़र आ रहे हैं। बाबिल ने भावुक होकर लिखा है कि उनके पिता के अंदर बारिश की ऐसी समझ थी, जिसे वो शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उन्होंने लिखा, 'उन्हें बारिश की अजीब समझ थी। मैं इसकी तुलना किसी भी चीज से नहीं कर सकता, जिसे मैंने कभी अनुभव किया हो। ये एक ऐसा संबंध है, जिसे मैं सबसे सुंदर भाषा के रूप में भी बयां नहीं कर सकता। सिर्फ रेगिस्तान दिखा सकता है.. हे भगवान.. बारिश ने उनके साथ क्या किया।'

बता दें कि इससे पहले इरफान खान की पत्नी ने मुंबई की पहली बारिश होने पर उन्हें याद किया था और भावुक होकर लिखा था कि 'मैं तुम्हें सुन सकती हूं।'

इरफान खान ने 29 अप्रैल को आखिरी सांस ली थी। वो 53 साल के थे। अभिनेता तब से बीमार थे जब उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चला था। तब से ही उनका इलाज चल रहा था और वे इलाज के लिए विदेश भी गए थे।



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/30k3pAJ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ