बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर कुछ पुरानी फोटोज शेयर की हैं, जो हर रविवार को उनके आवास जलसा के बाहर जुटने वाली फैंस की भीड़ की है। इन तस्वीरों को शेयर कर बिग बी ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की मशहूर पंक्ति भी लिखी है।
अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा है, ''मशहूर होने का शौक़ नहीं मुझे; आप मुझे पहचानते हैं बस इतना काफ़ी है' ~ HRB'। इन पुरानी तस्वीरों में वो घर के बाहर खड़े होकर फैंस का आभार व्यक्त कर रहे हैं। बता दें कि ये सिलसिला लंबे समय से चला रहा है, जब हर रविवार को बिग बी के घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ जुटती है। वो भी उन्हें निराश नहीं करते और घर के बाहर जाकर उनका अभिवादन स्वीकार कर आभार व्यक्त करते हैं।
T 3568 -' मशहूर होने का शौक़ नहीं मुझे ; आप मुझे पहचानते हैं बस इतना काफ़ी है ' ~ HRB pic.twitter.com/j9syA1EiNT
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 19, 2020
हालांकि, कोरोना वायरस के चलते लागू किए लॉकडाउन की वजह से अब ये सिलसिला थम गया है। इस घातक महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए खुद बिग बी ने फैंस को कहा था कि घर के बाहर भीड़ न जुटाएं। ऐसे में अब वहां पर सन्नाटा पसरा रहता है।
T 3534 - kaun kehta hai Sunday ki well wisher meetings band ho gayi Jalsa gate pe .. ye dekhiye .. !! pic.twitter.com/9jjreZziCO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 17, 2020
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो हाल ही में ऑनलाइन रिलीज हुई है। इसमें आयुष्मान खुराना ने भी अहम भूमिका निभाई है। दोनों एक्टर्स ने पहली बार स्क्रीन पर साथ में काम किया है। शुजीत सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है।
बिग बी ने हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी ट्विटर पर शेयर किया है। इस मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
T 3568 - Ek-dusre ko chhede bina inka khaana nahi pachta. 😉
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 19, 2020
Check out the new trailer - https://t.co/CFd2jNpjuT
Watch #GiboSiboOnPrime now! @primevideoin@ayushmannk @ShoojitSircar @ronnielahiri #SheelKumar #JuhiChaturvedi @filmsrisingsun @Kinoworksll
यहां देखें फिल्म का पहला ट्रेलर:
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2zNASbH

0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.