'चोक्ड: पैसा बोलता है' की शूटिंग के दौरान जब सैयामी खेर ने अनुराग कश्यप को रुलाया

अनुराग कश्यप ने शेयर की सैयामी खेर संग फोटो Image Source : INSTAGRAM: @ANURAGKASHYAP10

मुंबई: फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री सैयामी खेर को उनकी फिल्म 'चोक्ड: पईसा बोलता है' का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया, जिसे भारत में तीन साल पहले नोटबंदी के समय शूट किया गया था। 

कश्यप ने लिखा, "यह वह दिन था जब सैयामी का शरवरी ताई के साथ रसोई का सीन होना था . मानो या न मानो . वह पूरा सीन उसने एक ही बार में किया और वह बहुत अच्छा था।"

उन्होंने लिखा, "हमने उस सीन का दोबारा शॉट नहीं लिया। उसकी वजह से मैं मॉनिटर पर रोने लगा। उसने भरोसा किया और फिल्म के रिलीज होने में तीन साल से ज्यादा का इंतजार किया।"

इसके साथ, उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह सैयामी को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2AMM74z

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ