रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने शेयर की बचपन की फोटो Image Source : INSTAGRAM
रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति हेमंत टोपीवाला से पहली मुलाकात, प्यार और फिर शादी का दिलचस्प किस्सा सुनाया था। अब उन्होंने अपने माता-पिता के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है।
दीपिका ने ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी मम्मी, डैड और मैं.. मैंने अपना फैमिली एल्बम बाहर निकाला है, कुछ पुरानी फोटोज मिली हैं, जो मैं आपसे शेयर करना चाहती हूं। मेरी मां ने कहा था कि मुझे भारतीय कपड़ने पहनना काफी पसंद था। यहां तक की साड़ी मेरी हमेशा फेवरेट रही है। अगर मेरी मां पर्स कैरी करती थी तो मुझे भी चाहिए होता था। इसलिए मेरे पास पर्स का भी कलेक्शन था। ये तस्वीर मेरी बहन के जन्म से पहले की है, जो वडोदरा की है।'
A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on
इससे पहले दीपिका ने अपनी शादी की थ्रोबैक फोटोज शेयर की थी और बताया था कि उनके पति से पहली मुलाकात कैसे हुई और फिर प्यार परवान चढ़ने के बाद चट मंगनी पट ब्याह हो गया।
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.