एमएस धोनी की बायोपिक में सुशांत की ऑनस्क्रीन बहन बनी थीं भूमिका चावला, शूटिंग के आखिरी दिन की फोटो की शेयर

भूमिका ने ये फोटो शेयर कर सुशांत को किया याद Image Source : INSTAGRAM: @BHUMIKA_CHAWLA_T

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अभिषेक कपूर की फिल्म काई पो छे से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने पीके, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फिल्में की। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में शानदार एक्टिंग कर उन्होंने सफलता के झंडे गाड़ दिए। इसी फिल्म में ऑनस्क्रीन उनकी बहन का रोल निभाने वाली अभिनेत्री भूमिका चावला ने उन्हें सोशल मीडिया पर याद किया है। 

भूमिका ने इंस्टाग्राम पर सुशांत संग अपनी फोटो शेयर की। साथ ही कैप्शन में लिखा, "ये तस्वीर एमएस धोनी फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन क्लिक की थी। मुंबई में.. इस फोटो को साथ में खींचकर साल 2016 को हमने अलविदा कहा था और वो अंत था.. और आज एक अंत है।" 

इससे पहले भूमिका ने सुशांत के निधन के बाद इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, 'उम्मीद करती हूं कि अब तुम अपनी आखिरी मंजिल पर पहुंच गए होगे और अपनी मां से मुलाकात की होगी। ये बहुत दिल तोड़ने वाला है। काश कि तुम अपने दोस्तों और परिवारों से बात करते.. काश कि वो भी तुम्हारी खामोशी को समझते। भगवान इस दुख को झेलने के लिए तुम्हारे परिवार को ताकत दे और उन्हें भी, जो इस गहरे अंधेरे की कोठरी में हैं। बात करिए, ये मदद करता है। प्लीज आप लोग सुनिए और उन्हें समय दीजिए, जिन्हें जरुरत है। प्रार्थना.. '

सुशांत के निधन से दुखी भूमिका ने उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर दुखी हूं। हमने साल 2015 में एमएस धोनी में काम किया था। ये बेहद दुख की बात है.. हम सभी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं। काश तुमने बात की होती। सच्चाई यही है कि जब समय आता है तो घड़ी रुक जाती है। भगवान ने फैसला किया हुआ है और कोई भी इसे बदल नहीं सकता। सिर्फ कह सकते हैं कि काश तुमने बात की होती.. और वो समय कभी नहीं आया। भगवान तुम्हारे परिवार को इस दुख को झेलने का साहस दें।'

गौरतलब है कि सुशांत ने अपने बांद्रा स्थित घर पर 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अगले दिन परिवार के पटना से मुंबई पहुंचने पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन से सभी हैरान और दुखी हैं। सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई उन्हें याद कर रहा है। 

एमएस धोनी: द अनटोल़्ड स्टोरी साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसमें सुशांत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था। फिल्म में सुशांत के अलावा कियारा आडवाणी, दिशा पटानी, अनुपम खेर, भूमिका चावला सहित कई सितारों ने अहम रोल निभाए थे। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस मूवी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। 



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/30UYIgQ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ