अभिनेता अली फजल की मां का बीते बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया था। अली ने अपनी मां की एक तस्वीर ट्वीट की और फैंस को इस बुरी खबर के बारे में बताया। अली की मां के देहांत से एक्ट्रेस रिचा चड्ढा बेहद दुखी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर किया है।
रिचा चड्डा ने अली फजल के पोस्ट को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आंटी की आत्मा को शांति मिले।'
❤️ hang in there...
— TheRichaChadha (@RichaChadha) June 17, 2020
Rest in peace Auntie. https://t.co/rkPLwHoEL6

बता दें कि रिचा और अली लॉकडाउन से पहले शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोनोवायरस के प्रसार के कारण उन्होंने अपनी शादी की योजना को स्थगित कर दिया है। दोनों ने अप्रैल में शादी करने की योजना बनाई थी।
अली फजल ने मां की फोटो शेयर कर लिखा, "मैं आपके लिए आपका बाकी जीवन जियूंगा। मिस यू अम्मा..यहीं तक था हमारा..पता नहीं क्यूं। आप मेरी रचनात्मकता की स्रोत थीं..मेरा सब कुछ। मेरी हर चीज। आगे अल्फाज नहीं रहे। प्यार, अली।"
I’ll live the rest of yours for you. Miss you Amma. Yahi tak thhaa humaara, pata nahi kyun. You were the source of my creativity. My everything. Aagey alfaaz nahi rahe. Love, Ali. pic.twitter.com/hKyFMp6U1G
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) June 17, 2020
अभिनेता के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि अली फजल की मां का निधन सुबह लखनऊ में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद हो गया। उनका निधन अचानक हो गया और हम उनकी शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। अली इस मुश्किल घड़ी में अपने प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3hNYsq6

0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.