अली फजल की मां के निधन पर रिचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख, शेयर की ये फोटो

रिचा चड्ढा ने अली फजल की मां के निधन पर जताया दुख Image Source : INSTAGRAM: @THERICHACHADHA

अभिनेता अली फजल की मां का बीते बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया था। अली ने अपनी मां की एक तस्वीर ट्वीट की और फैंस को इस बुरी खबर के बारे में बताया। अली की मां के देहांत से एक्ट्रेस रिचा चड्ढा बेहद दुखी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर किया है। 

रिचा चड्डा ने अली फजल के पोस्ट को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आंटी की आत्मा को शांति मिले।' 

रिचा चड्ढा ने शेयर किया पोस्ट

रिचा चड्ढा ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि रिचा और अली लॉकडाउन से पहले शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोनोवायरस के प्रसार के कारण उन्होंने अपनी शादी की योजना को स्थगित कर दिया है। दोनों ने अप्रैल में शादी करने की योजना बनाई थी।

अली फजल ने मां की फोटो शेयर कर लिखा, "मैं आपके लिए आपका बाकी जीवन जियूंगा। मिस यू अम्मा..यहीं तक था हमारा..पता नहीं क्यूं। आप मेरी रचनात्मकता की स्रोत थीं..मेरा सब कुछ। मेरी हर चीज। आगे अल्फाज नहीं रहे। प्यार, अली।"

अभिनेता के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि अली फजल की मां का निधन सुबह लखनऊ में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद हो गया। उनका निधन अचानक हो गया और हम उनकी शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। अली इस मुश्किल घड़ी में अपने प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3hNYsq6

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ