वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज केमार रोच ने गेंद पर लार की जगह वैक्स का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गेंद पर लार के इस्तेमाल को तत्काल बैन कर दिया है। ऐसे में कई और क्रिकेटरों ने भी बैट-गेंद के बीच संतुलन को बनाए रखने के लिए लार की जगह किसी अन्य पदार्थ के इस्तेमाल की वकालत कर चुके हैं।
इसके अलावा रोच ने कहा कि टेस्ट मैच में हर 50-55 ओवर के बाद के नई गेंद का इस्तेमाल भी किया जा सकता है जिसके कारण गेंद पर लार के प्रयोग से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- भारत-चीन टकराव के मद्देनजर IPL स्पांसरशिप डील की करेगा समीक्षा
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई है। इस दौरे पर रोच भी वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा, ''मेरे विचार को शायद लागू करने में काफी मुश्किल होगा। मैं बचपन से क्रिकेट में गेंद पर लार का इस्तेमाल करता आया हूं लेकिन इसकी जगह वैक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।''
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद क्या भारतीय टीम के कैम्प में नजर आएंगे धोनी, विशेषज्ञों ने दिया बयान
रोच ने कहा, ''मुझे लगता है कि गेंद पर लार के इस्तेमाल के बैन से क्रिकेट में बल्लेबाजों का दबदबा और अधिक बढ़ जाएगा। ऐसे में गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं बच जाता। इसलिए गेंदबाजों को इस खेल में बने रहने के लिए लार के विकल्प के रूप किसी अन्य पदार्थ को लाया जाए।''
रोच वेस्टइंडीज के लिए 56 टेस्ट, 92 वनडे और 11 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 193 विकेट अपने नाम किया है। वहीं वनडे में रोच ने 124 विकेट लिए हैं जबकि टी-20 में उनके नाम 10 विकेट दर्ज है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3djAQ9k

0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.