आयुष्मान खुराना से लाइव बात कर रहे रणवीर सिंह को दीपिका पादुकोण ने लगाई डांट, वायरल हो रहा है वीडियो

रणवीर, आयुष्मान और दीपिका का वीडियो वायरल हो रहा है Image Source : INSTAGRAM

बॉलीवुड एक्टर्स आयुष्मान खुराना और रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम लाइव चैट पर रणवीर को एड करने का फैसला किया, लेकिन उन्होंने जल्दी फोन रख दिया, क्योंकि दीपिका पादुकोण उन्हें डांटने लगीं। 

आयुष्मान खुराना अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे और बातचीत कर रहे थे। उन्होंने रणवीर सिंह को भी ज्वॉइन करने के लिए सोचा। रणवीर तुरंत सोकर ही उठे थे और उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि ये सब क्या चल रहा है। उन्होंने दर्शकों को अपने लंबे बाल दिखाए, जिसपर आयुष्मान ने भी दिखाया कि उन्होंने भी कटिंग नहीं कराई है।

इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत करने के दौरान दोनों हंस रहे थे और तेज आवाज में बात कर रहे थे, लेकिन तभी रणवीर ने कैमरे के दूसरी तरफ देखा और नर्वस हो गए। उन्होंने कहा- 'ओके बाय बाय बाय.. भाभी डांट रही है, कह रही है मैं जूम कॉल कर रही हूं, चिल्ला मत।'

ये सुनकर आयुष्मान खुराना ने कहा- 'आई लव यू और मिस यू।' इस पर रणवीर ने रिप्लाई दिया, 'आई लव यू आयुष।' इसके बाद उन्होंने तुरंत फोन रख दिया। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो जल्द ही ऑनलाइन रिलीज होने वाली है। वहीं, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 83 फिल्म में दिखाई देंगे। 



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2XD181v

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ