फिर से शुरू होगी टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग होगी शुरू Image Source : INSTAGRAM: @NERDINFORMANTS

लंदन: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन : इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग सितंबर से फिर से शूरू की जाएगी। डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, पहले सहायक निर्देशक टॉमी गोर्मले ने मंगलवार को कहा कि पैरामाउंट इस सर्दी में शूटिंग फिर से शूरू कर सकता है।

हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान, गोर्मले ने कहा, "हमें सितंबर में फिर से शूटिंग शुरू करने की उम्मीद है।"

कोरोनावायरस के कारण लगभग सभी हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। गोर्मले ने कहा कि फिल्म उद्योग के हजारों कर्मचारियों को काम पर लौटने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, "हमें शूटिंग को सुरक्षित रूप से करना होगा और अपने सहयोगियों की रक्षा भी। यह निश्चित रूप से संभव है और हम इसे पूरा करने के लिए योजना बना रहे हैं।"

'मिशन: इम्पॉसिबल 7' अब 19 नवंबर 2021 को रिलीज होगी।



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2U5wko3

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ