7वें दिन लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, 75 रुपए प्रति लीटर के पार हुुुुआ पेट्रोल

Petrol price hiked by 59 paise/litre, diesel by 58 paise Image Source : GOOLGE

नई दिल्‍ली। ईंधन के दामों में वृद्धि थमने का नाम नहीं ले रही है। सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को लगातार सातवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में  बढ़ोतरी की है। इन सात दिनों में राष्‍ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 3.90 रुपए और डीजल पूरे 4.00 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। शनिवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल में 59 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। शनिवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की नई कीमत 75.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 73.39 रुपए प्रति लीटर हो गई है। शुक्रवार को पेट्रोल 74.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 72.81 रुपए प्रति लीटर था।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के दामों में वापस तेजी लौटने लगी है जि‍सका असर घरेलू स्‍तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ रहा है। पिछले महीने अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल का दाम 20 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे चला गया था लेकिन वर्तमान में यह 38 से 40 डॉलर प्रति बैरल के बीच कारोबार कर रहा है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2XXhCC3

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ