हरियाणा में रिकॉर्ड 327 नए लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण, गुरुग्राम से आई डराने वाली खबर

हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 327 नये मामले सामने आए। Image Source : PTI REPRESENTATIONAL IMAGE

चंडीगढ़: हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 327 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,000 की संख्या को पार कर गया। इसके अलावा राज्य में कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुरुवार को लगातार तीसरे दिन हरियाणा में पहले की तुलना में मामलों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। इसके पहले बुधवार को 302 तो मंगलवार को 296 मामले सामने आए थे।

गुरुग्राम से सामने आए 215 नए मामले

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 24 है जबकि संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,281 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामलों के दोगुने होने की अवधि 6 दिन जबकि संक्रमण से उबरने की दर घटकर 34.24 प्रतिशत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि गुरुग्राम में अकेले कोविड-19 के 215 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में संक्रमण कुल मामले बढ़कर 1,410 हो गए हैं। गुरुवार को हरियाणा के जींद जिले में कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति के मरने की सचना मिली है। जिले में संक्रमण से हुई यह दूसरी मौत है।

अब तक 1123 मरीज हुए ठीक
वहीं, रोहतक में संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। रोहतक में ही हरियाणा में कोविड-19 नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर ध्रुव चौधरी और उनकी बेटी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में से 35 मामले फरीदाबाद से, 12 भिवानी, 11 रेवाड़ी, 8-8 करनाल और हिसार, 7 पलवल, 4 नूंह, 3-3 नारनौल और कैथल, 2-2 झज्जर और फतेहाबाद, एक-एक सिरसा, जींद और अंबाला के हैं। राज्य में 2134 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1123 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2Ua3UJw

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ