जम्मू कश्मीर: पुलवामा के बांडजू में एन्काउंटर, 2 आतंकवादी ढेर

jammu Kashmir encounter Image Source : PTI REPRESENTATIONAL

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एन्काउंटर शुरू हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह एन्काउंटर पुलवामा के बांडजू क्षेत्र में हुआ है। इस एन्काउंटर में दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को यहां पर आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना की 55 राष्ट्रीय रायफल और सीआरपीएफ ने जॉइंट आपरेशन शुरू कर दिया। 

सुरक्षाबल जैसे ही आतंकी ठिकाने के पास पहुंचे, वहां मौजूद आतंकवादियों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस जवाबी हमले में दो आतंकी ढेर हो गए। फिलहाल सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। 



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2Nj03Gn

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ