क्या दर्शकों की मौजूदगी में हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया जवाब

Can T20 World Cup be held in the presence of spectators? Cricket Australia replied  Image Source : GETTY

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के नए सीईओ बने निक होकले ने कहा है कि अगर इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करने के लिए 15 टीमों को उनके देश में प्रवेश करने दिया जाता है तो मैच देखने के लिए वह दर्शकों को अनुमति दे सकते हैं। 

कोरोनावायरस के कहर की वजह से अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इसके आयोजन को लेकर आईसीसी 10 जून को फैसला लेने वाली थी, लेकिन अब उन्होंने इस फैसले को जुलाई तक के लिए टाल दिया है। बता दें, हाल ही में क्रिकेट के बहाली को लेकर आईसीसी ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए थे जिसमें दर्शकों के बिना मैच के आयोजन का भी नियम था।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीज के दौरान जब निक से पूछा गया कि क्या वह बिना दर्शकों के टी20 वर्ल्ड कप देखना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा ‘सच यह है कि हाल के हफ्तों में हमने इसके बारे में ज्यादा चीजें समझी हैं और इसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रा से पहले दर्शकों के आने की संभावना अधिक है। हमारी सबसे बड़ी चुनौती देश में 15 टीमों को लाने की है।’

ये भी पढ़ें - तेज गेंदबाज श्रीसंत ने भारतीय टीम की ओर से खेलने की इच्छा जताई

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मैं इसकी तुलना किसी द्विपक्षीय दौरे से करूं तो आप सिर्फ एक टीम को लाने की बात करते हो और फिर मैच खेलते हो लेकिन 15 टीमों को लाने की संभावना और साथ ही एक शहर में एक ही समय में छह या सात टीमों का होना, यह काफी ज्यादा पेचीदा है।’

वहीं जब दोबारा स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी के सवाल पर जोर देते हुए उनसे पूछा गया कि सीमाओं के खुलने पर अगर 15 टीमों को ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने की अनुमति दी जाए, इसके बाद दर्शकों को अनुमति दी जाएगी तो उन्होंने कहा, ‘जी, हम यही सोच रहे हैं।’

उल्लेखनीय है, हालिया कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर से श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से इस वर्ल्ड कप का आगाज होगा है, वहीं फाइनल मैच 15 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Nig4fG

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ