चंडीगढ़ में Coronavirus से संक्रमित तीन दिन की बच्ची की मौत, मृतकों की संख्या चार हुई

3-day-old baby succumbs to Covid-19 in Chandigarh, death toll rises to 4 Image Source : PTI

नई दिल्ली: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित तीन दिन की बच्ची की मौत हो गई। इसके साथ यहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक मौत के बाद बच्ची के नमूने को जांच के लिए भेजा गया था और रिपोर्ट में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

बुलेटिन में बताया गया कि बच्ची की मां की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इस बीच, चंडीगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 23 नये मामले सामने आए। इन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 256 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक रविवार को मिले संक्रमितों में छह साल की एक लड़की और 12 साल का एक लड़का शामिल है। अधिकतर मामले सबसे अधिक प्रभावित बापूधाम कॉलोनी से आए हैं।

वहीं रविवार को छह महीने की एक बच्ची सहित सात लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। चंडीगढ़ में अब तक 186 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2ZFszZU

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ