Celebs On Insta: परिणीति चोपड़ा को याद आए पुराने दिन शेयर की आलिया, सिद्धार्थ, कटरीना, वरुण और आदित्य के साथ तस्वीर

सेलेब्स ऑन इंस्टाग्राम Image Source : INSTAGRAM

लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सितारे घर पर ही समय बिता रहे हैं। इस दौरान कई सेलिब्रिटीज की पुरानी तस्वीरें वायरल भी हो रही हैं। सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन कुछ ना कुछ इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। कभी अपने कुकिंग स्किल तो कभी पुरानी तस्वीरें तो कभी बच्चों की पुरानी तस्वीरें शेयर करते हैं। फिल्मों के कई साल पूरे होने पर भी सेलिब्रिटीज पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को भी पुराने दिन याद आ रहे हैं जब सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजें नहीं हुआ करती थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉलीवुड के दोस्तों के साथ फोटो शेयर की है। फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, आलिया की बहन शाहीन, कटरीना कैफ, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर नजर आ रहे हैं। परिणीति ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा- दिन जब सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हुआ करती थीं। साथ ही कटरीना ने सुबह 9 बजे पैन केक ऑर्डर किए थे।

parineeti chopra

परिणीति चोपड़ा इंस्टाग्राम स्टोरी


from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3gu7Gai

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ