कोरोना वायरस के कारण अलग हुए बुजुर्ग कपल को यूं मिलते देख अनुष्का शर्मा ने कहा- यही जिंदगी है...

अनुष्का शर्मा ने शेयर किया वीडियो Image Source : INSTAGRAM: @ANUSHKASHARMA

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कोरोनोवायरस महामारी के दौरान महीनों बिताने के बाद न्यूयॉर्क में एक वृद्ध दंपति के पुनर्मिलन की खबर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी इमोशनल है। ये सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में बुजुर्ग दंपति दिखाई दे रहे हैं। इनमें 89 साल की जीन हैं और 91 साल के वॉल्टर विलार्ड, दोनों की शादी को 70 साल बीत चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से दोनों पिछले कई महीनों से एक-दूसरे से अलग हो गए थे। जब दोनों लंबे समय बाद वापस मिले तो उनका प्यार देखकर हर किसी की आंख नम हो गईं। 

एक्ट्रेस ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'यही जिंदगी है।'

हाल ही में अनुष्का ने विराट का एक फनी वीडियो शेयर किया था। वीडियो में विराट डायनासोर की नकल करते हुए देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से कोहली अपने परिवार के साथ मुंबई में वक्त बिता रहे हैं।

अनुष्का शर्मा अपने प्रोडक्शन की वेब सीरीज 'पाताल लोक' को मिल रही सराहना से बेहद खुश हैं और इसकी सफलता के पीछे की वजह इसकी कहानी को मानती हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर अभी कुछ दिनों पहले रिलीज हुई सीरीज 'पाताल लोक' ने अपनी कहानी से दर्शकों को चकित कर दिया है। इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सकारात्मक रहीं, जिसके चलते यह एक बहुत बड़ी हिट साबित हो रही है। 



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3d3mhao

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ