कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। वह अपनी पुरानी तस्वीरें, वीडियो शेयर करते रहते हैं। इन सभी के बीच बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के पोस्ट सबकी नजरें अपनी तरफ खींच लेते हैं। वह कई बार पुरानी तस्वीरें और उनसे जुड़े किस्से शेयर करते हैं तो कभी फैन्स को इस महामारी की प्रति जागरुक करते हैं। अमिताभ बच्चन ने इस बार अपनी पुरानी और हाल की तस्वीर मिलाकर शेयर की है।
अमिताभ बच्चन ने फिल्म कभी कभी के सेट से और फिर गुलाबो सिताबो के सेट की फोटो का कोलाज शेयर किया है। कैसे वह पहले थे और अब कैसे हैं। साथ ही उन्होंने समझाया कैसे समय के साथ सब बदल जाता है। अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- श्रीनगर, कश्मीर.. कभी कभी.... कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है गाने के लिए कविता लिख रहा हूं। और 44 साल बाद लखनऊ में मई में गुलाबो सिताबो और गाना चल रहा है बन के मदारी का बंदर। क्या थे , और क्या बना दिया अब !!!"
हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म अमर अकबर एंथनी को 43 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने फिल्म के 43 साल पूरे होने पर पोस्ट लिखा-43 साल। 'अमर अकबर एंथोनी' ने उन दिनों अनुमानत: 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। मुद्रास्फीति-समायोजित, यह आज 'बाहुबली 2 -द कन्क्लूजन' के संग्रह को पछाड़ देता!"
T 3544 -43 YEARS .. !!! .. 'Amar Akbar Anthony' is estimated to have made Rs 7.25 crore in those days. Inflation-adjusted, it crosses the collections of Bahubali 2—The Conclusion today!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 27, 2020
#43YearsOfAmarAkbarAnthony pic.twitter.com/u5IMiOV2zt
'अमर अकबर एंथनी' के 43 साल होने पर बोले अमिताभ बच्चन, फिल्म ने 'बाहुबली 2' से ज्यादा कमाई की थी
लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो-सिताबो अमेजन प्राइम पर 12 जून रिलीज हो रही है। फिल्म को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म एक मकानमालिक और किराएदार के बीच नोक झोक की कहानी है।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3gtxBPb

0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.