देश के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में शामिल रणजीत राणा उर्फ चीता हुआ अरेस्ट, आतंकियों से जुड़े थे तार

Drug smuggler Ranjeet Rana Cheeta arrested in Sirsa Image Source : ANI

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हिजबुल के गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आज सिरसा से भारत के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक अमृतसर के रणजीत राणा उर्फ चीता को गिरफ्तार कर लिया। पंजाब के डीजीपी ने बताया कि चीता जून 2019 में अटारी से मिले 532 किलोग्राम हेरोइन में वांटेड था। 29 जून को पाक से आई 532 किलो हेरोइन मामले में कस्टम तथा पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को काबू किया था, जबकि राणा फरार हो गया था।



from India TV: TopStory Feed https://ift.tt/2Lc9Lct

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ