सलीम खान ने इस साल बेटे सलमान के बिना मनाई ईद, फोन पर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

सलमान खान और सलीम खान Image Source : INSTAGRAM/ BEINGSALMANKHAN

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान(Salman Khan) के लिए ईद साल का बेहद खास समय होता है। वह परिवार और दोस्तों के साथ हर साल यह त्यौहार मनाते हैं। ईद के मौकेर पर हर साल फिल्म रिलीज करने के साथ वह अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बार फैन्स से मिलने भी आते हैं। मगर इस साल सलमान घर की जगह पनवेल फॉर्महाउस पर हैं। सलमान के पिता सलीम खान लॉकडाउन में मुंबई के बांद्रा वाले घर में हैं। उन्होंने बताया कि इस साल उन्होंने त्यौहार पर कुछ खास नहीं किया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने सलमान खान के बिना ईद मनाने के बारे में बात की। उन्होंने कहा-वह वहां काफी समय बिता रहे हैं। मैंने उनसे फोन पर बात की और ईद की मुबारकबाद दी। हम फोन के जरिए एक-दूसरे के टच में रहते हैं और रोजाना फोन पर बात करते हैं। 

सलीम खान ने आगे कहा- जब मैंने सलमान से पूछा कि ईद मनाने के लिए कुछ स्पेशल डिश बना रहे हो तो उन्होंने कहा- बिल्कुल नहीं, बस रेगुलर खाना ही बन रहा है।

ईद पर सलमान खान ने लॉन्च किया नया ब्रांड 'फ्रेश', सैनिटाइजर से की शुरुआत

ईद के मौके पर सलमान खान ने फैन्स के लिए नया गाना रिलीज किया है। इस साल सलमान खान की फिल्म राधे रिलीज होने वाली थी मगर लॉकडाउन के चलते ऐसा हो नहीं पाया। मगर उन्होंने फैन्स को नाराज नहीं किया और 'भाई भाई' गाना रिलीज किया।

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए लिखा- मैंन आप सब के लिए कुछ बनाया है। देख के बताना कैसा लगा। आप सभी को ईद मुबारक।

ईद 2020: सलमान खान ने ईदी के रूप में फैंस को दिया स्पेशल सरप्राइज, रिलीज हुआ 'भाई भाई' गाना



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2zutVMB

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ