लॉकडाउन में सुहाना खान ने मनाया अपना बर्थडे, घर की छत पर कराया फोटोशूट

सुहाना खान ने यूं सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे Image Source : INSTAGRAM: @SUHANAKHAN2

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने 22 मई को अपना 20वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे सहित कई सेलेब्स ने उन्हें विश किया। सुहाना ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाकर बताया कि लॉकडाउन में उन्होंने अपना जन्मदिन कैसे मनाया। चूंकि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। इसलिए उन्हें घर पर ही अपना जन्मदिन मनाना पड़ा। 

सुहाना खान ने स्टेटस में अपना वीडियो शेयर किया है। इसमें वो व्हाइट और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन वाले गाउन में नज़र आ रही हैं। इस लुक में वो बेहद स्टनिंग लग रही हैं। इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने घर की छत पर फोटोशूट कराया है। 

View this post on Instagram

Slowmotion ❤ #suhanakhan

A post shared by Suhana (@suhanakha2) on

सुहाना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मैं अब 20 की हूं..।'

अनन्या पांडे ने भी सुहाना के बर्थडे पर उनके साथ फोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी थी। इसके अलावा उन्होंने बचपन की भी फोटो पोस्ट की। अनन्या ने बताया कि वो अपनी बेस्ट फ्रेंड को बहुत मिस कर रही हैं।

सुहाना खान के बर्थडे पर अनन्या पांडे का पोस्ट, कहा- मैं तुम्हें बहुत याद कर रही हूं...

अनन्या पांडे ने सुहाना के साथ शेयर की फोटो

अनन्या पांडे ने सुहाना के साथ शेयर की फोटो

इससे पहले गौरी खान ने भी बेटी की कुछ फोटोज शेयर की थी। इसमें सुहाना नो मेकअप लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

View this post on Instagram

No hair !!!!! No make up !!!! Just my photography!!!!

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

इससे पहले सुहाना खान की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो अपनी मां की पुरानी ड्रेस में नज़र आई थीं।

जब सुहाना खान ने पहनी मां गौरी की 13 साल पुरानी ये ब्लैक पोल्का ड्रेस, लगी बेहद खूबसूरत

सुहाना खान

सुहाना खान

 

सुहाना ने लॉकडाउन में भी बेली डांस करना नहीं छोड़ा। उन्होंने इसका नया तरीका खोज निकाला है। सुहाना ने इंस्टा पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। 

सुहाना खान लॉकडाउन में ले रही हैं ऑनलाइन बेली डांस क्लासेस, तस्वीरें हुई वायरल



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/36mjC9q

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ