मुझसे शादी करोगे फेम मयूर वर्मा एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी के खिलाफ साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी। यह लड़ाई तब शुरू हुई जब देवोलीना ने शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के गाने भुला दूंगा को लेकर कमेंट किया था। जिस दौरान मयूर और देवोलीना के बीच ट्विटर पर काफी बहस भी हुई थी। अब यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि मयूर ने इमेज खराब करने का आरोप लगाकर देवोलीना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
हाल ही में दिए इंटरव्यू में देवोलीना ने कहा कि वह नहीं जानती मयूर कौन हैं। देवोलीना के इस कमेंट का जवाब देते हुए मयूर ने स्पॉटबॉय को बताया- मैं आश्चर्यचकित हूं कि वह मुझे नहीं जानती हैं। तो मैं उनकी यादें ताजा कर दूं कि मैं वो ही इंसान हूं जिसे उन्होंने कहा था कि शो में शादी नहीं हुई तो पागल हो गया है। यह तब हुआ था जब मैंने मेरी दोस्त शहनाज गिल का साथ दिया था। जब वह ये आरोप लगा रही थीं कि सिडनाज के फैन उन्हें और उनके परिवार को धमकी दे रहे हैं।
मयूर ने आगे कहा- मैंने कल ही एक पोस्ट पढ़ा जिसमें देवोलीना ने मीडिया से रिक्वेस्ट की है कि कोई मुझसे इसपर सवाल ना पूछे और खुद जवाब भी दे दिया।
आपको बता गें मयूर के देवोलीना के खिलाफ साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराने के बाद एक्ट्रेस ने कई ट्वीट ककिए थे। उन्होंने यह तक कह दिया कि वह मयूर को जानती नहीं हैं और नेगेटिविटी को खुद से दूर रखना चाहती हैं।
🤣🤣Already Popat bann chuke hai mere naam ka jaap karte karte..Mera naam ki kaafi hai unke liye🤣🤣 https://t.co/vR0NWZRe7H
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) May 24, 2020
I heard someone is dying to get media attention by using my name..Kind of a publicity stunt..nothing else🤣🤣🤣🤣 https://t.co/olx1Uz7Vuo
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) May 24, 2020
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂just felt like...🤣🤣🤣🤣🤣Request to all media portals dont msg or call me for such a crap & a loser.I dont need attention.& how can you all give the attention to this😂🤪Anyway have a good day.I swear never ever heard or seen a loser like this😂😂
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) May 24, 2020
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2ZBotlJ

0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.