जब रणवीर सिंह के पिता पूछ बैठे थे दीपिका पादुकोण के लिए फूलों पर इतना पैसा खर्च करने के बारे में

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण Image Source : INSTAGRAM/DEEPIKAPADUKONE

बॉलीवुड के फेवरेट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों बीते 6 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। शादी से पहले दोनों में से किसी से अपने रिलेशनशिप की बारे में ऑफिशियली नहीं बताया था। हाल ही में रणवीर ने फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया था। जिसमें उन्होंने अपने डेटिंग के दिनों से जुड़े कई राज खोले थे। रणवीर ने बताया कि दीपिका को 6 महीने डेट करने के बाद उन्हें एहसास हो गया था कि वह उन्ही से शादी करेंगे।

रणवीर ने कहा- 6 महीने के रिलेशनशिप में मुझे एहसास हो गया था कि मैं दीपिका से ही शादी करुंगा। मुझे पता था क उन्हें फूल बहुत पसंद हैं खासकर लिली। मैं उन्हें जिंदगीभर के लिए अपना बनाना चाहता था। तो जब भी वह मिलने आती थीं तो उनके लिए फूल होते थे। अगर वह कहीं बाहर शूटिंग कर रही होती थीं तो मैं उनसे मिलने के लिए जाता था। 

रणवीर ने आगे कहा- मुझे याद है एक बार मेरे पिता ने मुझसे पूछा- तुम्हे पता भी है कि तुम फूलों पर कितने पैसे खर्च कर चुके हो। मैंने जवाब दिया- लक्ष्मी के अवतार में छप्पर फाड़ के आएंगे। मुझे लगता था कि वह मेरी लीग से दूर हैं तो मैंने हर चीज की जो मुझे उनके पास लाए।

आपको बता दें दीपिका और रणवीर इस समय मुंबई में साथ में होम क्वारेंटाइन कर रहे हैं और क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। लॉकडाउन में दीपिका रणवीर की शेफ बन गई हैं। वह उन्हें नई नई डिशेज बनाकर खिलाती रहती हैं।



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3d6DtMo

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ