इवांका ट्रंप के पर्सनल असिस्टैंट पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित

Ivanka Trump's personal assistant reportedly tests coronavirus positive. Image Source : AP

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के पर्सनल असिस्टैंट कथित तौर पर कोरना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खबर छाई हुई है। सीएनएन की खबर के मुताबिक, जिस शख्स को संक्रमण हुआ है, वह पिछले कुछ सप्ताह से इवांका के साथ नहीं था। इवांका और उनके पति जेरेड कुश्नर दोनों का ही शुक्रवार को हुआ कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है। बता दें कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सचिव कैटी मिलर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं।

वहीं, इवांका के पिता और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस फैलने को लेकर ‘चिंतित नहीं’ हैं। अधिकारियों ने बताया कि वे परिसर के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल कड़े कर रहे हैं। कैटी शुक्रवार को संक्रमित पाई गईं। वह हाल में पेंस के संपर्क में आई थीं, लेकिन राष्ट्रपति से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई। वह ट्रंप के शीर्ष सलाहकार स्टीफन मिलर की पत्नी हैं। व्हाइट हाउस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि क्या स्टीफन मिलर की भी जांच की गई है या क्या वह अब भी व्हाइट हाउस में काम कर रहे हैं।

खास बात यह है कि संक्रमित पाए जाने से एक दिन पहले गुरुवार को कैटी जांच रिपोर्ट में संक्रमित नहीं पाई गई थीं। ट्रम्प ने कहा कि यह दर्शाता है कि यह जरूरी नहीं है कि जांच हमेशा सही ही आए। इससे पहले ट्रंप का एक सैन्य सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। राष्ट्रपति ने बताया था कि उनका उसके साथ काफी कम संपर्क था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सैन्य सहायक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुवार को कहा था कि वह हर दिन कोविड-19 की जांच कराएंगे।



from India TV: TopStory Feed https://ift.tt/2WeMw7O

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ