म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के पिता का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के पिता का हुआ निधन Image Source : INSTAGRAM/ PRITAM CHAKRABORTY

म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के पिता प्रबोध चक्रवर्ती का निधन हो गया है। वह बीते 2 सालों से अल्जाइमर और पार्किनसन जैसी बीमारियों से लड़ रहे थे। प्रीतम के पिता बीते 3 महीने से अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने रविवार को आखिरी सांस ली। प्रीतम के पिता ने निधन की जानकारी सिंगर कैलाश खेर ने सोशल मीडिया पर दी।

उन्होंने ट्वीट किया- मेरे दोस्त के पिता जी देवलोक सिधार गए, दिवंगत आत्मा की सद्गति की मनोकामना. परिवार को ढाढ़स मिले यही प्रार्थना. प्रीतम मेरे भाई ईश्वर का मनन ही इस समय की ज़रूरत. ॐ नमो: शान्ति। हरि ॐ ।

प्रीतम के किसी खास ने पीटीआई को बताया कि प्रीतम के पिता पिछले तीन महीनों से अस्पताल में भर्ती थे। प्रीतम उनकी मां और बहन तीनों अस्पताल में उनके साथ थे। प्रीतम के पिता का अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई के अंबोली में किया गया है।



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2A9igmj

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ