म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के पिता प्रबोध चक्रवर्ती का निधन हो गया है। वह बीते 2 सालों से अल्जाइमर और पार्किनसन जैसी बीमारियों से लड़ रहे थे। प्रीतम के पिता बीते 3 महीने से अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने रविवार को आखिरी सांस ली। प्रीतम के पिता ने निधन की जानकारी सिंगर कैलाश खेर ने सोशल मीडिया पर दी।
उन्होंने ट्वीट किया- मेरे दोस्त के पिता जी देवलोक सिधार गए, दिवंगत आत्मा की सद्गति की मनोकामना. परिवार को ढाढ़स मिले यही प्रार्थना. प्रीतम मेरे भाई ईश्वर का मनन ही इस समय की ज़रूरत. ॐ नमो: शान्ति। हरि ॐ ।
मेरे दोस्त के पिता जी देवलोक सिधार गए, दिवंगत आत्मा की सद्गति की मनोकामना. परिवार को ढाढ़स मिले यही प्रार्थना. प्रीतम मेरे भाई @ipritamofficial ईश्वर का मनन ही इस समय की ज़रूरत. ॐ नमो: शान्ति। हरि ॐ । pic.twitter.com/SsW9S9S8Rz
— Kailash Kher (@Kailashkher) May 25, 2020
प्रीतम के किसी खास ने पीटीआई को बताया कि प्रीतम के पिता पिछले तीन महीनों से अस्पताल में भर्ती थे। प्रीतम उनकी मां और बहन तीनों अस्पताल में उनके साथ थे। प्रीतम के पिता का अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई के अंबोली में किया गया है।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2A9igmj

0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.