बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को इस समय बॉलीवुड में हर कोई पसंद कर रहा है। उनका नेक काम लोगों के दिलों को झू गया है। वह कोरोना वायरस लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सोनू ने महाराष्ट्र और बाकी राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। वह प्रवासियों के लिए बसों का इंतजाम करके उन्हें उनके घर पहुंचा रहे हैं साथ ही पिछले 2 महीनों से उन्हें खाना भी खिला रहे हैं।
सोनू के इस काम ने उन्हें हीरो बना दिया है। उनके एक फैन ने सोशल मीडिया पर सोनू के 20 साल पुराने ट्रेन पास की तस्वीर शेयर की है। जब वह 420 रुपये में ट्रेन में ट्रैवल करते थे।सोनू के फैन ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- जिसने सच में संघर्ष किया हो उसे दूसरों की पीड़ा समझ में आती है। सोनू सूद कभी 420 रुपये वाली लोकल का पास लेकर सफर किया करते थे।
Life is a full circle ⭕️ https://t.co/XTVp1ysRaz
— sonu sood (@SonuSood) May 29, 2020
सोनू ने फैन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- जिंदगी एक पूरा चक्र है। सोनू का यह ट्रेन पास सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लॉकडाउन: सोनू सूद ने केरल में फंसी 177 लड़कियों को कराया एयरलिफ्ट, घर भेजने में की मदद
कुछ समय पहले सोनू सूद ने व्हाट्स एप नंबर शेयर किया था। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके लिखा था- आपके संदेश हमें इस रफ्तार से मिल रहे हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहे हैं हर किसी को मदद पहुंचे। लेकिन अगर इसमें हम कुछ मैसेजेस को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा।'
आपके संदेश हमें इस रफ़्तार से मिल रहें हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहें हैं हर किसी को मदद पहुँचे! लेकिन अगर इस में हम कुछ मेसजेज़ को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा 🙏 pic.twitter.com/wS7vVk9bjv
— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020
आपको बता दें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर राजनेता सभी सोनू के इस काम की खूब तारीफ कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रवासी मजदूरों के लिए इंतजाम की बसों के लिए तारीफ की।
सोनू सूद को फैन्स ने कहा- अगला अमिताभ, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3gCSgQY

0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.