नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में 14 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 92 हो गई है। दिल्ली में एक दिन में इतने कंटेनमेंट जोन आज तक नहीं बने। दिल्ली सरकार की ओर से ये जानकारी दी गई। राष्ट्रीय राजधानी में बीते चार दिनों के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,200 से ज्यादा हो गई है।
14 new areas have been added to the list of containment zones in Delhi taking the total number of such zones to 92. Till date 34 areas have been de-contained. #COVID19 pic.twitter.com/xHP2pkCJiI
— ANI (@ANI) May 22, 2020
दिल्ली सरकार द्वारा शुक्रवार को साझा किए गए ब्योरे के मुताबिक, अब तक 34 जोन कंटेनमेंट जोन के दायरे से बाहर किए गए हैं। इसके बाद 79 कंटेनमेंट जोन बचे थे, जिनमें शुक्रवार को और 13 जोन जुड़ जाने से कुल संख्या 92 तक पहुंच गई। ब्योरे के अनुसार, घोषित छह नए जोन दक्षिण-पश्चिमी जिले में और पांच उत्तरी जिले में हैं। पूर्वी और उत्तरी जिले में सबसे ज्यादा 17 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। दक्षिणी-पश्चिमी जिले में 10 रेड जोन हैं, जबकि उत्तर-पश्चिम और मध्य जिले में आठ-आठ रेड जोन हैं।
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 12 हजार के पार हो गए हैं। दिल्ली में बीते शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 208 पहुंच गई है, जबकि इस संक्रमण के 660 और मामले सामने आए, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 12,319 पहुंच गई। हालांकि, 5897 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
एक तरफ दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों पर राजनीति शुरू हो गई है। केजरीवाल सरकार कह रही है कि दिल्ली में कोरोना की वजह से अभी तक 208 लोगों की जान गई, लेकिन नगर निगम जिसके बाद डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की जिम्मेदारी है, वो 564 लोगों की मौत का दावा कर रहा है।
जानिए दिल्ली में कौन-कौन से हैं 14 नए कंटेनमेंट जोन
- A-28, दीप एनक्लेव, पार्ट-2, विकासपुरी
- RZ-535/11, गली नम्बर-46, साध नगर, पालम कॉलोनी
- हाउस नम्बर- 667, गली नम्बर-3, गांव कंगनहेरी
- फ्लैट नम्बर-102, DG3 ब्लॉक, विकासपुरी
- J-106, पूरन नगर, मेन रोड, मेट्रो पिलर नम्बर 33 के पास, पालम कॉलोनी
- F-204, विकासपुरी
- हाउस नम्बर- 23 से 156, 15 से 191 और 230 से 233, सनलाइट कॉलोनी- 1
- EE-ब्लॉक जहांगीरपुरी
- हाउस नम्बर-690, लालबाग, आजादपुर
- E-2 ब्लॉक, जहांगीरपुरी
- D-1 जहांगीरपुरी
- N-116, जेजे कैम्प, बादली
- हाउस नम्बर- 92 से 212, नाहरपुर गांव
- X-ब्लॉक, मंगोलपुरी
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2zYvLp1

0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.