Watch: सारा अली खान ने किया ओडिसी नृत्य, वीडियो हुआ वायरल

सारा अली खान ने किया ओडिसी नृत्य

केदारनाथ फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान डांस में भी पारंगत हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो बेहद प्रोफेशनल तरीके से ओडिसी डांस की प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही हैं। सारा ने इंस्टाग्राम पर 'उत्कल दिवस' की बधाई भी दी है।

सारा अली खान ने डांस का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बट्टू.. हैप्पी उत्कल दिवस।' बता दें कि ओडिसी भाषी लोग एक अप्रैल को हर साल उत्कल दिवस मनाते हैं। ओडिशा की संस्कृति, कला, शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत बेहद प्रसिद्ध है।

हाल ही में सारा अली खान कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए अपना सहयोग देने के चलते चर्चा में आई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही दो फिल्मों में नज़र आएंगी। एक फिल्म आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'अतरंगी रे' है, जिसमें अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष लीड रोल में हैं। वहीं, दूसरी फिल्म 'कूली नंबर 1' का रीमेक है, जिसमें वरुण धवन भी हैं। इस मूवी को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है।



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/39yqYGU

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ