
'द वॉल' के नाम से मशहूर भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ केंट के साथ अपने काउंटी कैरियर के दौरान इस कदर फॉर्म में थे कि ग्रीम स्वान जैसे गेंदबाज को उनके सामने स्कूल के बच्चे जैसा महसूस होता था। द्रविड़ ने जॉन राइट की कोचिंग में 2000 में केंट के लिये खेला था।
इंग्लैंड के पूर्व अनुभवी स्पिनर स्वान ने स्काइ स्पोटर्स से पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ राहुल द्रविड़ का विकेट मेरे लिये बड़ा था। मैने केंट में उन्हें गेंदबाजी की और वह अविश्वसनीय बल्लेबाज थे। उनके सामने मुझे 11 साल के बच्चे जैसा अनुभव होता था ।’’
यह भी पढ़ें- ग्रीम स्मिथ ने किया क्विंटन डिकॉक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाने से इनकार
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने बेहतरीन गेंद पर उन्हें आउट किया। आम तौर पर मुझे उनका विकेट नहीं मिलता था ।’’
राहुल द्रविड़ भारत के लिए 164 टेस्ट मैच और 344 वनडे मैचों में खेले। टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ ने 52.31 की बेहतरीन औसत से 13288 रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 63 अर्द्धशतक और 36 शतक भी जमाए। टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ का सर्वोच्च स्कोर 270 रनों का है।
वहीं टेस्ट के अलावा वनडे में उन्होंने भारत के लिए 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए। वनडे में द्रविड़ ने कुल 83 अर्द्धशतक और 12 बार शतकीय पारी खेली। इस फॉर्मेट में उनका सार्वधिक स्कोर 153 रनों का है।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/34Lr9h6
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.