चेन्नई। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अध्यक्ष पी.आर वेंकटराम राजा ने सचिव भरत सिंह चौहान को बर्खास्त कर अखिल मराठी शतरंज संघ के विजय देशपांडे को नया सचिव नियुक्त किया। चौहान ने हालांकि एआईसीएफ प्रमुख के फैसले को मानने से इनकार कर दिया। राजा ने 30 मार्च को लिखे पत्र में कहा "चौहान के काम में कमी के कारण अध्यक्ष के तौर पर महासंघ के संविधान के अनुच्छेद 15 (ए) के तहत निहित शक्तियों से मैं उन्हें पद से बर्खास्त करता हूं।’’
चौहान ने इसके बाद 31 मार्च को पत्र लिख कर राजा के आदेश को मानने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘एक पदाधिकारी को केवल दो-तिहाई सदस्यों के समर्थन से प्रस्ताव पारित करके केंद्रीय परिषद से हटाया जा सकता है।’’
चौहान ने सचिव पद पर बने रहने का दावा करते हुए कहा कि भारत में शतरंज और इसके हितधारकों के कल्याण और विकास के लिए अथक प्रयास करने का दिया। उन्होंने कहा कि राजा को ना तो उन्हें हटाने का अधिकार है ना ही उनकी जगह किसी अन्य को नियुक्त करने का।
चौहान ने कहा,‘‘अध्यक्ष के पास एआईसीएफ में व्यक्ति को पदाधिकारी के रूप में नियुक्त करने का कोई अधिकार नहीं है।’’
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2R0EHQ3
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.