तेलगु सिनेमा कर्मचारियों के लिए अमिताभ बच्चन ने डोनेट किए 1.8 करोड़, चिरंजीवी ने कहा- शुक्रिया

अमिताभ बच्चन और चिंरजीवी Image Source : INSTAGRAM

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लॉकडाउन की वजह से फिल्मों, सीरियल सभी की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। काम ना होने का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। रोजाना कमाकर अपने परिवार का पेट भरने वाले कर्मचारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अब तेलगु सिनेमा कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने 1.8 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं।

साउथ के स्टार चिरंजीवी ने इस बारे में बताते हुए अमिताभ बच्चन को शुक्रिया कहा है। उन्होंने ट्वीट किया- अमित जी ने तेलगु दिहाड़ी फिल्म कर्मचारियों के लिए 1500 रुपये के 12000 कोरोना रिलीफ कूपन की मदद की है। इस पहल के लिए बिग बी आपको बहुत शुक्रिया। इन कूपन्स का इस्तेमाल बिग बाजार में किया जा सकता है। उन्होंने अभिताभ बच्चन के साथ एक फोटो भी शेयर की है।

अमिताभ बच्चन और चिंरजीवी के साथ कई बॉलीवुड और साउथ के सेलिब्रिटीज शॉर्ट फिल्म फैमिली में नजर आए थे। यह शॉर्ट फिल्म सभी सेलिब्रिटीज ने अपने घर से खुद शूट करके भेजी थी। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो चिरंजीवी जल्द ही तेलगु फिल्म आचार्य में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह इस फिल्म में डबल रोल निभाते नजर आएंगे।



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/3exHEC4

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ