चेन्नई: तमिलनाडु में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बुधवार तड़के एक शख्स की मौत हो गई। यह कोरोना वायरस के संक्रमण से राज्य में हुई पहली मौत है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीज को तमिलनाडु में मदुरै के राजाजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरने वाले शख्स को कई बीमारियां थी जिनमें ब्लड प्रेशर और डायबिटीज शामिल हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉक्टर सी विजय भास्कर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा पूरी कोशिश के बावजूद इस 54 वर्षीय शख्स को बचाया नहीं जा सका।
तमिलनाडु में कुल 18 कोरोना संक्रमित
इससे पहले तमिलनाडु में मंगलवार को 6 और मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसी के साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सी विजय भास्कर ने ट्वीट किया, ‘तीन नए मामलों की मंगलवार रात को पुष्टि हुई है जिनमें से 2 का विदेश यात्रा का इतिहास है। इससे पहले दिन में 3 मामले सामने आए थे।’ बता दें कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।
#update: Despite our best efforts, the #COVID19 +ve Pt at MDU, #RajajiHospital, passed away few minutes back.He had medical history of prolonged illness with steroid dependent COPD, uncontrolled Diabetes with Hypertension.@MoHFW_INDIA @CMOTamilNadu #Vijayabaskar
— Dr C Vijayabaskar (@Vijayabaskarofl) March 24, 2020
विदेश यात्रा करके लौटे थे दो मरीज
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर ने बताया कि चेन्नई में 65 वर्षीय पुरुष को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है और वह न्यूजीलैंड की यात्रा करके आया था। उन्होंने बताया कि यह शख्स अभी एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। भास्कर ने बताया कि दूसरी मरीज 55 वर्षीय महिला को सैदापेट के किलपक चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि तीसरा मरीज 25 वर्षीय युवक है जो लंदन से लौटा था और जिसे राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#coronaupdate:Chennai reports 3 new cases for #COVID19. All 3 travelled abroad.74 Y M return from USA at #Stanley,52 Y F return from USA at #Stanley,25 Y F return from Swiss at #KMC,.They are residents of Porur, Purasaivakkam, Keelkattalai rsptvly.Pts in isolation & stable. #CVB
— Dr C Vijayabaskar (@Vijayabaskarofl) March 24, 2020
दिन में भी 3 मामलों की हुई थी पुष्टि
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने दिन में 3 मरीजों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि की थी। भास्कर ने ट्वीट किया, ‘नए मिले तीनों संक्रमितों ने विदेश यात्रा की थी। 74 वर्षीय पुरुष अमेरिका से लौटा था और स्टेनली अस्पताल में भर्ती है। दूसरी मरीज 52 वर्षीय महिला है और वह भी अमेरिका से लौटी थी और स्टेनली अस्पताल में भर्ती है। तीसरी मरीज 25 वर्षीय युवती है जो स्विट्जरलैंड से आई थी और अभी केएमसी अस्पताल में भर्ती है।’
from India TV: TopStory Feed https://ift.tt/33H24DC
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.