नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खौफ मद्देनजर सभी टोल प्लाजा पर टोल को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में यह लिखा कि इस फैसले से न केवल इमरजेंसी सेवाओं में होनेवाली असुविधा कम होगी बल्कि समय की भी बचत होगी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह भी जानकारी दी कि टोल प्लाज़ा पर सड़कों के रखरखाव और इमरजेंसी रिसोर्सेज की उपलब्धता हमेशा की तरह जारी रहेगी।
In view of Covid-19, it has been ordered to temporarily suspend the collection of toll at all toll plaza across India. This will not only reduce inconvenience to the supply of emergency services but also save critical time. #IndiaFightsCorona
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 25, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए मंगलवार को 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, ''देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है।'
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। लॉकडाउन की स्थिति में बस, रेल और वायुसेवा पूरी तरह से बंद रहेगी। ऐसी स्थिति में इमरजेंसी सेवाओं को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए टोल टैक्स को फिलहाल हटाने का फैसला लिया गया है।
from India TV: TopStory Feed https://ift.tt/2QLVV3J
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.