भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमले की कोशिश का आरोप लगाया है। राज्यसभा के लिए नामांकन भरने के बाद शुक्रवार की रात को सिंधिया एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे तभी उनके काफिले को कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की और उन्हें काले झंडे दिखाए। शिवराज ने कहा कि इसी दौरान बीजेपी उम्मीदवार सिंधिया पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई।
शिवराज ने किया ट्वीट
शिवराज कहा, ‘सिंधिया की गाड़ी रोकने की कोशिश की। पत्थर बरसाए गए, गाड़ी के पास आकर गाड़ी पर चढ़ने और उसे रोकने के प्रयास किए गए। बमुश्किल अपनी जान बचाकर चालक ने गाड़ी को निकाला। जब सिंधिया पर जानलेवा हमला हो सकता है, तो सहज ही कल्पना की जा सकती है कि स्थिति कितनी भयावह है। ऐसी सरकार जो बहुमत खो चुकी है, क्या बौखलाहट में ऐसे हमले करा रही है, इस हमले की घोर निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि घटना की जांच कर जो भी दोषी है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा न जाए।’
मैं स्तब्ध हूं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है। आम आदमी की बात छोड़िए पूर्व केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार, श्रीमान ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। #MP_मांगे_जवाब pic.twitter.com/u6RLwcEbjS
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 13, 2020
सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी
बता दें कि सिंधिया ने पिछले दिनों ही कांग्रेस का साथ छेाड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। बीजेपी जॉइन करने के बाद से ही कांग्रेस के कई नेता सिंधिया के खिलाफ हमलावर हैं और उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। सिंधिया शुक्रवार को भोपाल से नामांकन भरने के बाद एयरपोर्ट की और जा रहे थे तभी उनके खिलाफ कमला पार्क क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया। हालात इस हद तक खराब हैं कि भोपाल के कमला पार्क इलाके में सिंधिया के काफिले को कांग्रेस नेताओं ने काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
from India TV: TopStory Feed https://ift.tt/2vkOd9b
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.