हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की पत्नी और अभिनेत्री रीटा विल्सन कोविड-19 सर्वाइवर होने का जश्न मना रही हैं। गौरतलब है कि दोनों कोविड-19 को मात देने के बाद घर वापसी कर चुके हैं। टॉम हैंक्स ने अपने कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
ईटीऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, रीटा ने इंस्टाग्राम के माध्यम से रविवार को साझा किया, "वह इस जिंदगी की खूबसूरती का आनंद ले रही हैं, जिसे भगवान ने उन्हें आशीर्वाद स्वरूप दिया है और मेरा स्वास्थ्य लगातार बेहतर है, यहां तक कि एक कोविड-19 सर्वाइवर होने के बाद भी।"
And one year ago today, I released my fourth album, Halfway to Home. Every day I get to make music is a gift. So much has happened musically in that one year. So much goodness. All of this would not be possible without good health. pic.twitter.com/yuyUgKTmkU
— Rita Wilson (@RitaWilson) March 29, 2020
कोविड-19 से लड़ाई जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन के दो सप्ताह से अधिक समय बिताने के बाद अमेरिका लौट आए हैं। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इस जोड़े ने 11 मार्च को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी सार्वजनिक तौर पर साझा की थी। संक्रमण से मुक्त होने के बाद दोनों निजी जेट से घर आए।
विल्सन के अनुसार, उनके लिए 29 मार्च खास दिन था, क्योंकि वह उनके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया था।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2xE3N0E
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.