कोरोना वायरस: अमिताभ बच्चन ने खाली ट्रेनों को आइसोलेशन वार्ड बनाने की दी सलाह

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और आजकल हर रोज कोरोना वायरस से जुड़ी अहम जानकारियां शेयर करते रहते हैं। कभी कोरोना वायरस से जुड़ा जानकारी भरा वीडियो तो कभी कोरोना वायरस पर लिखी कविता, अमिताभ हर रोज कुछ ना कुछ पोस्ट कर रहे हैं। आज अमिताभ बच्चन ने एक फैन का इंस्टा्राम कमेंट शेयर किया है जिसमें ट्रेन को कोरोना वायरसकी लड़ाई मे आइसोलेशन वार्ड के तौर पर इस्तेमाल करने की बात की गई है।

पोस्ट शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है- बहुत जरूरी आइडिया जो मेरे इंस्टाग्राम कमेंट पर मिला।

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर अहम जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया था। अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एक अध्ययन से पता चला है कि कोरोनो वायरस मानव मल में श्वसन नमूनों की तुलना में  ज्यादा समय तक रहता है। भारत हम इससे लड़ने जा रहे हैं! टॉयलेट का इस्तेमाल करें। हर कोई, हर रोज, हमेशा। दरवाजा बंद तो बीमारी बंद।

हाल ही में अमिताभ ने 21 दिनों के लॉकडाउन से लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए अमिताभ बच्चन ने एक फोटो शेयर किया था। इस फोटो में वह टोपी लगाकर मुस्कुराहते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- समझ गया दिल ये, अब तो समझाने से लड़ी जाएगी ये लड़ाई, अब आशियाने से, मिलकर नहीं अलग अलग लड़ना है हमें, मैं लड़ता अपने तुम लड़ो अपने ठिकाने से, घर में हो तुम इसे कैद न समझो मेरे यार, कट जाएंगे दिन ये तेरे मेरे मुस्कुराने से।



from India TV: TopStory Feed https://ift.tt/2UEc3Fw

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ