लखनऊ। दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करना एक अलग तरह की चुनौती होती लेकिन कोविड-19 के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला रद्द होना उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के अधिकारियों के लिये काफी निराशाजनक रहा।
यूपीसीए सचिव युद्धवीर सिंह ने पीटीआई से कहा,‘‘आयोजक के तौर पर हम दर्शकों के बिना भी मैच की मेजबानी करना चाहते थे लेकिन हम क्या कर सकते हैं। जो भी फैसला लिया गया है, हमें उसका पालन करना होगा।’’
उन्होंने बीसीसीआई के श्रृंखला रद्द करने से पहले कहा था,‘‘यहां तक कि खिलाड़ियों को भी खाली स्टैंड के सामने खेलना पसंद नहीं आता। लेकिन हमारे लिये यह चुनौती थी। हमने अपने सदस्यों को भी आने से मना कर दिया था।’’
उल्लेखनीय है, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कोरोना वायरस के कहर के कारण शुक्रवार को रद्द कर दिये गये। इस वैश्विक महामारी के कारण विश्व भर में अभी तक कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गयी हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है और इस समय ही समझदारी है कि इस श्रृंखला को रद्द कर दिया जाए। देश गंभीर महामारी का सामना कर रहा है।’’
इन दोनों टीमों के बीच धर्मशाला में पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था। दोनों टीम शुक्रवार को लखनऊ पहुंच गयी थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीकी टीम दिल्ली आएगी और जल्द से जल्द उपलब्ध उड़ान से स्वदेश रवाना हो जाएगी।’’
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2xDOqVV
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.