मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों बनारस में हैं। वाराणसी में सारा अली खान अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग के लिए पहुंची हैं। आनंद एल राय की इस फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष भी लीड रोल में होंगे। धनुष भी वाराणसी में हैं, जबकि अक्षय कुमार बाद में दोनों को ज्वाइन करेंगे।
शूटिंग से ब्रेक लेकर सारा अली खान विश्वनाथ मंदिर पहुंची। मंदिर के पास लगी मार्केट में सारा पहुंची और वहां लगी दुकानों से वीडियो शेयर किया। वीडियो में सारा चूड़ियों की दुकान से लेकर, दूध की दुकान और बाइक वाले को भी दिखा रही हैं। सारा खूब मस्ती के मूड में लग रही हैं। सारा ने वीडियो खत्म करते हुए कहा कि वो चूड़ियां खरीदने जा रही हैं।
800 करोड़ है पटौदी पैलेस की कीमत, सैफ अली खान ने अपनी कमाई से दोबारा खरीदा था ये महल
वीडियो पोस्ट करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा है- बनारस की गलियों से...
Watch: तैमूर अली खान बने क्यूट शेफ, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल
सारा अली खान ने इस बार होली का त्यौहार भी अपने घरवालों से दूर बनारस में ही मनाया। सारा ने होली का वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है।
बता दें, सारा अली खान आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'लव आज कल' मे दिखी थीं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/3aWyCvz
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.