ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में हारीं पीवी सिंधु, भारतीय चुनौता समाप्त

PV Sindhu loses in quarter finals of All England Open, Indian challenge ends  Image Source : AP

बर्मिघम। मौजूदा विश्व चैम्पियन भारत की पीवी सिंधु शुक्रवार को यहां जारी ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। सिंधु को क्वॉर्टर फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने हराया। ओकुहारा ने एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को 12-21, 21-15, 21-13 से हराया।

टुर्नामेंट की छठी सीड खिलाड़ी सिंधु ने ओकुहारा को ही हराकर बीते साल अगस्त में विश्व खिताब जीता था लेकिन ओकुहारा ने आज यहां उस हार का हिसाब बराबर कर लिया।

इन दोनों के बीच का यह 17वां मुकाबला था। नौ बार सिंधु की जीत हुई है जबकि आठ बार जापानी खिलाड़ी ने जीत हासिल की है।

सिंधु की हार के साथ इस आयोजन में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cTTS78

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ