देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। सावधानी के तौर पर पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है। इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है, जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दान किए। वहीं, वरुण धवन ने भी 30 लाख रुपये की मदद की। स्टार्स के इस फैसले पर पीएम मोदी ने ट्विटर पर खुशी जाहिर की।
अक्षय की इस पहल पर पीएम मोदी लिखा, 'बहुत अच्छे... हर कोई स्वस्थ भारत के लिए दान करता रहे।' पीएम ने ट्वीट में अक्षय कुमार को शेयर करते हुए उन्हें टैग भी किया है।
Great gesture @akshaykumar.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020
Let’s keep donating for a healthier India. https://t.co/3KAqzgRFOW
पीएम मोदी ने वरुण धवन की सराहना करते हुए लिखा, 'अच्छा कहा और अच्छा किया...।'
Well said and well done @Varun_dvn! #IndiaFightsCorona https://t.co/0jZ9Qmt1kg
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020
बता दें कि अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये देने का ऐलान करते हुए ट्विटर पर लिखा था, "यह वह समय है जब लोगों का जीवन सबसे ज्यादा मायने रखता है और उन्हें बचाने के लिए हम लोगों को हर संभव योगदान देने की जरूरत है। मैं अपनी बचत से नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा करता हूं। चलो जान बचाते हैं, जान है तो जहान है।"
This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai. 🙏🏻 https://t.co/dKbxiLXFLS
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 28, 2020
वरुण धवन ने भी ट्विटर पर बताया कि उन्होंने 30 लाख रुपये दान किए हैं। एक्टर ने लिखा, 'देश है तो हम हैं।'
I pledge to contribute 30 lakhs to the PM CARE fund. We will over come this. Desh hai toh hum hain. https://t.co/E87IU22NaF
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 28, 2020
इससे पहले सरकार ने कोरोनावायरस महामारी जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन राहत निधि या प्रधानमंत्री राहत कोष की स्थापना थी। फंड में योगदान करने वालों को कर लाभ मिलेगा, यह घोषणा की भी गई है।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2QTeovs
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.