'हाईवे', 'गली ब्वॉय', 'डियर जिंदगी', 'उड़ता पंजाब' और 'राजी' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर फैंस का दिल जीतने वाली आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने इंडिया टीवी के पॉपुलर शो 'आप की अदालत' में शिरकत की थी, जहां उन्होंने एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा द्वारा पूछे गए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए थे।
इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने आलिया भट्ट से पूछा कि वो अपने पिता महेश भट्ट के सामने फूट-फूटकर रोई थीं तो एक्ट्रेस ने कहा, 'उन्होंने मुझे रुलाया था। वैसे तो मैं सारी बातें अपने अंदर ही रखती हूं, लेकिन उस दिन मैं कहीं जा रही थी और उन्हें मैसेज किया कि मैं बहुत नर्वस फील कर रही हूं तो उन्होंने मुझे अपने ऑफिस बुलाया। मुझे लगा कि हम आपस में कुछ बातें करेंगे, लेकिन वहां इमरान हाशमी, मेरी बहन पूजा भट्ट, चाचा मुकेश भट्ट सहित 7-8 लोग बैठे हुए थे। उन्होंने सबके सामने कहा कि आलिया बहुत नर्वस फील कर रही है। उन्होंने मुझे सबके सामने खड़ा कर दिया और कहा कि सबको बताओ कि तुम्हें कैसा लग रहा है। इसके बाद बात करते-करते मैं रोने लगी। मुझे इस बात का डर था कि मैं जो करना चाहती थी, अगर मैं उसमें अच्छी नहीं निकली तो क्या होगा।'
रजत शर्मा ने आलिया भट्ट से पूछा कि उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद को डफर इसलिए कहा, ताकि वो चर्चा में रहें? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने कुछ डफर जैसी बातें की थीं उस समय, इसी वजह से मेरे ऊपर जोक्स और मीम बने। मेरा ये मानना है कि ना पता होना, कोई बुरी बात नहीं होती है। अगर मैं पहले ही ये बात बता दूं तो कोई मुझसे सवाल नहीं पूछेगा। हालांकि, मैंने कुछ प्लान नहीं किया था। मुझे इन जोक्स से कोई प्रॉब्लम नहीं है।'
आलिया भट्ट से रजत शर्मा ने ये भी पूछा कि उनकी मम्मी उन्हें लेट नाइट पार्टी में नहीं जाने देतीं। पापा महेश भट्ट हर लड़के पर नज़र रखते थे? इस पर एक्ट्रेस ने बताया, 'जब मैं थोड़ी ज्यादा यंग थी, तब वो मेरी सेफ्टी के लिए मना करती थीं। पापा आज भी लड़कों को लेकर थोड़ा सतर्क रहते हैं। एक बार मैंने किसी अच्छे फ्रेंड को बड़ा गिफ्ट दिया तो उन्होंने प्राइज पूछा और कहा कि मुझे इसी प्राइज का गिफ्ट चाहिए। इसलिए मैंने अपना क्रेडिट कार्ड उनके अकाउंट से अटैच कर दिया है, ताकि वो अपनी पूरी जिंदगी मेरे पैसों से किताबें खरीद सकें।'
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को लेकर भी बताया, 'वो बहुत काबिल एक्टर हैं। बहुत ही अच्छे कलाकार हैं। शूटिंग के दौरान मुझे पता चला कि वो बहुत शांत और सुलझे हुए हैं। वो किसी भी चीज से प्रभावित नहीं होते।'
आलिया भट्ट ने इनके अलावा भी कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए। यहां देखें आलिया भट्ट का पूरा इंटरव्यू...
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2J0067X
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.