कोरोना वायरस: सुनील शेट्टी ने लोगों से की दान की अपील, वीडियो हुआ वायरल

सुनील शेट्टी ने फैंस से की दान की अपील

कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। सभी से घर में रहने की अपील की जा रही है। पीएम मोदी की अपील के बाद बॉलीवुड स्टार्स भी सामने आ रहे हैं और आर्थिक मदद कर रहे हैं। इस बीच सुनील शेट्टी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो फैंस से दान करने के लिए कह रहे हैं। 

सुनील शेट्टी ने कहा, 'हम लोगों में से किसी ने भी इस दिन की कल्पना नहीं की होगी। इसने सभी को प्रभावित किया है। इसका सीधा असर पड़ रहा है, जो 10*10 के कमरे में रहते हैं, उन पर भी। उनके लिए सामाजिक दूरी लग्जरी है, सैनिटाइजर उनकी पहुंच से दूर है। रोजमर्रा की चीजें भी मुश्किल हो गई हैं। हम सभी को उनकी मदद के लिए आगे बढ़ना चाहिए।' 

बता दें कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ये आंकड़ा हजार के पार पहुंच गया है, जबकि मरने वालों की संख्या 25 के पार पहुंच गई है। इस घातक महामारी को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है। 



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2WTH0Zi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ