देश के पश्चिमी राज्य गुजरात में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी बीच राज्य में एक और मौत की खबर आई है। यहां अहमदाबाद में एक 45 वर्षीय शख्स की मौत कोरोना के चलते हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति डायबिटीज़ से पीड़ित था। यह व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के चलते 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार शाम तक राज्य में कारोना वायरस के 44 मामले सामने आ चुके हैं वहीं 1 विदेशी नागरिक भी कोरोना वायरस से प्रभावित हुआ है। राज्य में अभी तक अहमदाबाद, सूरत, गांधीनगर, भावनगर और राजकोट से एक-एक नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के सबसे अधिक, 15 मामले अहमदाबाद से हैं। उसके बाद वडोदरा से 8, गांधीनगर और सूरत से 7-7 मामले, राजकोट से 5 और कच्छ और भावनगर से एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।
45-yr-old COVID-19 patient dies in Ahmedabad; toll in Gujarat rises to 5: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) March 29, 2020
गुजरात से एमपी जा रहा आटो रिक्शा पलटा
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में ऑटोरिक्शा पलटने से इसमें सवार 24 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई और उसके 5 साथी घायल हो गये। ये मजदूर गुजरात से वापस मध्य प्रदेश लौट रहे थे। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे देश में लागू किए गए लॉकडाउन के कारण ये लोग ऑटोरिक्शा में सवार होकर मध्य प्रदेश के झाबुआ से मुरैना जिले में अपने घर वापस लौट रहे थे, जबकि गुजरात से ये श्रमिक पैदल चलकर झाबुआ पहुंचे थे।
from India TV: TopStory Feed https://ift.tt/2Jjhc0u
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.