बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई सहयोग के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल 'प्रधानमंत्री राहत कोष' में 25 करोड़ रुपये दान किए। इसके बाद उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर बताया कि ये फैसला लेते समय अक्षय ने ऐसी बात कही कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
ट्विंकल खन्ना ने लिखा, 'मुझे इस शख्स (अक्षय कुमार) पर गर्व है। जब मैंने उनसे पूछा कि क्या वो वाकई में इतनी बड़ी राशि देना चाहते हैं, क्यंकि हमें कई फंड तोड़ने पड़ेंगे। इस पर अक्षय ने कहा- जब मैंने अपना करियर शुरू किया था, तब मेरे पास कुछ नहीं था और अब जब मैं इस पॉजिशिन पर हूं, तो मैं ऐसे लोगों के लिए, जिनके पास कुछ नहीं है, कुछ करने से पीछे कैसे हट सकता हूं।'
The man makes me proud. When I asked him if he was sure as it was such a massive amount and we needed to liquidate funds, he just said, ‘ I had nothing when I started and now that I am in this position, how can I hold back from doing whatever I can for those who have nothing.’ https://t.co/R9hEin8KF1
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 28, 2020
बता दें कि अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये देने का ऐलान करते हुए ट्विटर पर लिखा था, "यह वह समय है जब लोगों का जीवन सबसे ज्यादा मायने रखता है और उन्हें बचाने के लिए हम लोगों को हर संभव योगदान देने की जरूरत है। मैं अपनी बचत से नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा करता हूं। चलो जान बचाते हैं, जान है तो जहान है।"
This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai. 🙏🏻 https://t.co/dKbxiLXFLS
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 28, 2020
इससे पहले सरकार ने कोरोनावायरस महामारी जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन राहत निधि या प्रधानमंत्री राहत कोष की स्थापना थी। फंड में योगदान करने वालों को कर लाभ मिलेगा, यह घोषणा की भी गई है।
(IANS इनपुट के साथ)
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/33RLYHn
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.