साल 2020 को डिलीट या फिर से इंस्टॉल करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन, जानें क्या है वजह

साल 2020 को डिलीट करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। पीएम मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। साथ ही सभी से घर में रहने की अपील की जा रही है। ये सब देखकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इतने गमगीन हो गए हैं कि वो साल 2020 को डिलीट या फिर से इंस्टॉल करना चाहते हैं। गौरतलब है कि भारत में इस घातक महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ये आंकड़ा हजार के पार पहुंच गया है।

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर तकनीकी तरीके से अपनी बात रखी है। उन्होंने लिखा, 'क्या हम साल 2020 डिलीट या फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं? इस वर्जन में वायरस है।'

बिग बी ने हाल ही में अपनी एक थ्रोबैक फोटो भी शेय की। उन्होंने लिखा, "​एक ने दिया और कह दिया, कि दिया, दूसरे ने दिया और कहा नहीं, कि दिया, दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रीयजन , जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया; जानो उसका बस करुण क्रंदन ।​ इन हालातों में और क्या कहा जाए , जो जानें मुझे , जानें , मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूँ कमसुख़न ! ( कमसुख़न : कम बोलने वाला ) अमिताभ।"

View this post on Instagram

एक ने दिया और कह दिया, कि दिया, दूसरे ने दिया और कहा नहीं, कि दिया, दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रीयजन , जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया; जानो उसका बस करुण क्रंदन । इन हालातों में और क्या कहा जाए , जो जानें मुझे , जानें , मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूँ कमसुख़न ! ( कमसुख़न : कम बोलने वाला ) ~ अमिताभ

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग खत्म की है, जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वो 'गुलाबो सिताबो' में भी नज़र आएंगे। 



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2wMc2Yi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ