'अंग्रेजी मीडियम' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: इरफान और करीना कपूर की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

अंग्रेजी मीडियम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इरफान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज हो गई है। फिल्म में राधिका मदान इरफान की बेटी का किरदार निभाते नजर आए हैं। यह एक पिता-बेटी के रिश्ते की कहानी है। पिता बेटी के विदेश पढ़ने के सपने को पूरा करने के लिए क्या-क्या करता है। अंग्रेजी मीडियम ने पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं की है। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अंग्रेजी मीडियम ने पहले दिन लगभग 3.75 करोड़ का बिजनेस किया है। देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस का फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा है।कोरोना वायरस की वजह से कई शहरों में सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

इरफान और करीना कपूर की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज के ही दिन हुई ऑनलाइन लीक

दिल्ली, यूपी, केरल, जम्मू-कश्मीर के बाद अब मध्य प्रदेश में भी सिनेमाघरों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। इन शहरों में मेकर्स सिनेमाघर खुलने पर दोबारा रिलीज करेंगे।​

इरफान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' दिल्ली, केरल और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देशभर में हुई रिलीज

 अंग्रेजी मीडियम की बात करें तो इसमें इरफान और राधिका के साथ करीना कपूर, डिंपल कपाड़िया, दीपक डोबरियाल, पंकज त्रिपाठी, कीकू शारदा अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं। फिल्म को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है।​



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/3a13njf

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ