सेल्फ आइसोलेशन में कुकिंग कर रहे हैं 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

सिद्धार्थ शुक्ला ने शेयर किया वीडियो

पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला सेल्फ आइसोलेशन के दौरान खाना बनाते नज़र आए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि सिद्धार्थ ने शो के दौरान कई बार बताया था कि उन्हें घर के काम करना नहीं आता। हालांकि, बाद में उन्होंने बिग बॉस के घर में रोटी बनाना भी सीखा था। 

सिद्धार्थ शुक्ला वीडियो में आलू की सब्जी बनाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर वीडियो शेयर किया है।

बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना 'भुला दूंगा' रिलीज हुआ है, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला। ये गाना ऑडियंस को बहुत पसंद आया। 

गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और शहनाज की तीखी नोंकझोंक दर्शकों को बहुत अच्छी लगती थी। उन्हें #Sidnaaz नाम भी दिया गया था। 

सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर बने थे, जबकि आसिम रियाज को दूसरा स्थान मिला था। शहनाज गिल थर्ड रनरअप थीं, जबकि रश्मि देसाई चौथे नंबर पर थीं। 



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/33UTDEL

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ