चीन से दुनियाभर में फैली कोरोनावायरस की खतरनाक बीमारी का सबसे ज्यादा असर यूरोपियन देशों में देखने को मिल रहा है। स्पेन और इटली इससे सबसे ज्यादा आहत देश है। स्पेन में जहां इस महामारी की चपेट में 56000 लोग आ चुके हैं वहीं इटली में लगभग 75 हजार लोग संक्रमित हैं। इस बीमारी के खिलाफ जंग में अब खेल जगत ने भी उतरने का फैसला किया है। हाल ही में स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने देश के एथलीट्स से 11 मिलियन यूरो जमा करने की मांग की है।
नडाल ने एक वीडियो में कहा "मुझे लगता है कि हम एथलीट आपके समर्थन की वजह से इतना बड़ा बन पाए हैं। अब वह समय है जब आपके एथलीट आपको विफल नहीं करेंगे। हम इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि अब एक पहल शुरू करने का समय है, जिसे हम आशा करते हैं कि सभी स्पेनिश खेल एकजुटता और रेड क्रॉस रेस्पोंड्स के साथ खुद को संरेखित करने के लिए एकता का एक अच्छा उदाहरण हैं।"
उन्होंने अंत में कहा "उद्देश्य स्पष्ट है, 1.35 मिलियन लोगों की मदद के लिए 11 मिलियन यूरो जुटाना है। हमें भरोसा है कि सभी स्पेनिश खेल आगे आकर मदद करेंगे ... पाऊ और मैंने पहले ही अपना दान दे दिया है और हमें भरोसा है कि यह हमारी सबसे बड़ी जीत होगी।”
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wIZ9yb
0 टिप्पणियाँ
Please do not send any spam link in comment box.